रेवाड़ी (हप्र)
गांव हुसैनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जिला स्तरीय निबंध लेखन, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन कोऑर्डिनेटर डाॅ. बीर सिंह की देखरेख में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य सुभाष चंद्र ने किया। जिला संसाधन विंग के प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि कक्षा-6 से 8 वर्ग कर स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में वंशिका बावल (कन्या), पूनम सीहा एवं सोनम लूखी, पोस्टर मेकिंग में मीनाक्षी सीहा, कुंजन सुलखा व वशीका रोहड़ाई, निबंध लेखन में खुशबू सूंदरोज, रिया तिहाड़ा एवं खुशी शर्मा बोड़िया कमालपुर, कक्षा-9 से 12 वर्ग की पोस्टर मेकिंग में सायर भालखी, मोनिका जाटूसाना व तनीशा गुजर माजरी, निबंध लेखन में रागिनी लूखी, सोनम सीहा व आशु नागंल तेजू, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सुमित्रा भालखी, पायल नांगल तेजू ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में सुनीता बिठवाना, संतोष नैचाना, डाइट से दीपक कुमार, निरेन पाल, संगीता शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. बीर सिंह, अनिल सचदेवा, संजीव कुमार, राज सिंह, निशा, दीपेंद्र योगेश व ब्रह्म ने सहयोग किया।