डबवाली (लंबी), 3 सितंबर (निस)
मैक्स हॉस्पिटल बठिंडा ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल द्वारा गांव बादल में स्थापित किये गये माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल में रविवार को नि:शुल्क मेडिकल चैक-अप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण आंचल के छह से ज्यादा मरीजों ने लाभ उठाया। शिविर का नेतृत्व मुख्य विशेषज्ञ डॉ. सुशील कोटरू ने किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल विशेष तौर पर मौजूद थीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दैनिक स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। शिविर में थायरॉयड स्क्रीनिंग, ईसीजी टेस्ट, न्यूरोपैथी मूल्यांकन, रक्तचाप मानीटरिंग, शुगर जांच, बॉडीमास इंडेक्स टेस्ट व पोषण परामर्श की सेवायें दी गई। मैक्स हॉस्पिटल भटिंडा के डॉ. सुशील कोटरू ने विभिन्न स्वास्थ्य स्थितियों पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया। माता जसवंत कौर मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र कुमार राणा ने मैक्स हॉस्पिटल भटिंडा का आभार व्यक्त किया।