भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)
स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सच्चाई एवं सद् मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने के अलावा राधा-कृष्ण के नि:स्वार्थ प्रेम भावना को भी बताता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से आपसी भाईचारा एवं प्रेम की भावना बढ़ती है। श्रीमहंत जहरगिरी आश्रम में शिवशक्ति जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किए गए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान नृत्य एवं झांकी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे।
इस समारोह में बतौर मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ एवं विशिष्ट अतिथि भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने शिरकत की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में सान्निध्य आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी महाराज का रहा।
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए आश्रम के सेवक सुरेश सैनी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जहरगिरी आश्रम में नृत्य एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें नृत्य में बिट्स इंटरनेशनल स्कूल, जी लिट्रा वैली स्कूल व वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 21 हजार, 11 हजार व 6100 रुपये देकर सम्मानित किया गया। वही झांकी प्रतियोगिता में शिवम स्कूल लोहानी, ब्लूमिंग किड्स स्कूल व इंडियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 11 हजार, 6100 व 4100 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि भी देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा झांकी में बेस्ट कृष्णा का अवॉर्ड टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को तथा बेस्ट राधा का अवॉर्ड केसीएम आर्मी स्कूल को मिला, जिन्हें चांदी की रूद्राक्ष माला एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से मां बगलामुखी एवं आश्रम में स्थापित पारदेश्वर शिवलिंग की पूजा-अर्चना करवाई। इस अवसर पर बाबा भगवान गिरी, बाबा कैलाशगिरी, आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव इंदु शर्मा, धर्मेंद्र जिंदल, अभिजीत लाल सिंह, वीरेंद्र कौशिक, प्रिया असीजा, संजय शर्मा, सुनील बौंदिया, प्रताप सरपंच, किरोड़ी जैन, वी-वर्ल्ड, डा. माया यादव, डा. बीएन शर्मा, डा. रमेश खासा, डा. अनंत बासोतिया, डा. नीरज शर्मा, डा. विकास से मनोज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
‘संस्कृति के प्रति सम्मान जरूरी’
श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में हिंदू संस्कृति के प्रति सम्मान पैदा करना सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति विश्व की सबसे बड़ी संस्कृतियों में से एक है। श्रीमहंत ने कहा कि भारत देश आस्था का देश है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग अनेकता में एकता का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द एवं प्रेम से सभी त्योहार मनाते हैं।