भिवानी, 7 सितंबर (हप्र)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर की प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संस्था श्री गिरिराज जागृति मिशन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सान्निध्य परमहंस तपोभूमि योगाश्रम धाम के महाराज कृष्णानंद सरस्वती का रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज कृष्णानंद सरस्वती व गिरिराज जागृति मिशन के संस्थापक अध्यक्ष डा. एमएल शर्मा व अन्य वरिष्ठजनों ने भगवान गिरिराज की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। इसके पश्चात शहर की ग्रीन बेल्ट में कदम का पौधा रोपित कर पर्यावरण शुद्धि का संकल्प लिया। इसके पश्चात हवन व पूजा अर्चना की गई। गिरिराज जागृति मिशन के सभी जनों ने अपना घर में स्थित प्रभुजनों की सेवा की व अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। महाराज कृष्णानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है। डा. एमएल शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण एक युग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में डा. एसके अरोड़ा, डा. वंदना शर्मा, डा. सतीश आर्य, प्रवीण, भूपेंद्र सरदाना, संजू गौतम, नफे सिंह शर्मा, नरेश वर्मा, उज्ज्वल गौतम, डीपी कौशिक, मनोज शर्मा, कौशल भारद्वाज, पूजा यादव, राजू, वरिष्ठजन मौजूद रहे।