फरीदाबाद, 12 सितंबर (हप्र)
महिला कांग्रेस फरीदाबाद की जिला अध्यक्ष सुनीता फागना के नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम उपायुक्त विक्रम सिंह की अनुपस्थिति में एसडीएम परमजीत चहल को ज्ञापन सौंपा। महिला जिलाध्यक्ष सुनीता फागना ने कहा कि हरियाणा की बेटी कोच के न्याय दिलवाने के लिए कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज्य मंत्री संदीप सिंह को यौन उत्पीड़न के केस में बर्खास्त किया जाए, बेटी को न्याय दिलाया जाए, जब तक कोई फैसला न आए उसे सुरक्षा दी जाए।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है। लेकिन भाजपा के मंत्री इस नारे से उल्ट कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन विनोद कौशिक, अश्वनी कौशिक, सरला भमोत्रा, ओमवती, पम्मी मान, पूनम, मंजू, लाडो, कमलेश, पुष्पा, पूनम, ओम शर्मा, अनिता शर्मा, ललिता, लक्ष्मी, नैना, पार्वती, मान सिंह मान सहित सैकड़ों महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता मौजूद रही।
‘सीबीआई को सौंपें जांच’
रेवाड़ी (हप्र) : हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अमृतकला टिकानिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीसी होशियार सिंह को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में टिकानिया ने कहा कि खेल विभाग की जूनियर कोच पिछले 9 माह से इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कोच के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले मंत्री संदीप सिंह आज भी प्रदेश सरकार का हिस्सा हैं। उन्होंने मांग की कि मंत्री संदीप सिंह को सरकार से बर्खास्त कर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और जब तक इस केस का फैसला नहीं होता, तब तक महिला कोच को सुरक्षा प्रदान की जाए।