फरीदाबाद, 23 सितंबर (हप्र)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बदरपुर से बल्लभगढ़ बाईपास रोड पर अवैध रूप से चल रहे अहाते पर छापामार कार्रवाई की। सीएम फ्लांग ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़दस्ते के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व राजेन्द्र कुमार ने आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह व थाना सराय ख्वाजा पुलिस के साथ बदरपुर बॉर्डर यूनिवर्सल अस्पताल के पीछे बाईपास रोड पर शराब अंग्रेजी व देसी के ठेके के साथ चल रहे अहाता की जांच की। यह ठेका मैसर्स विक्रम ने लिया हुआ है। आरोप है कि इस अहाते पर शराब के ठेके के सेल्समैन गांव दूंगा थाना किंतवाली जिला चंपावत उत्तराखंड निवासी एक युवक लोगों को शराब पिलाता मिला।
इसके अतिरिक्त इस अहाते पर निवासी मुजफ्फरनगर के थाना मीनापुर के गांव जीरोमिल हाल निवासी भूपानी एक अन्य युवक भी इस अवैध अहाते पर पान, बीड़ी, सिगरेट, आईस क्यूब, पानी की बोतल, नमकीन बेचता मिला। आरोप है कि दोनों ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध अहाता शराब के ठेके का मालिक विक्रम चला रहा था। इस पर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की।