गोहाना (सोनीपत), 28 सितंबर (हप्र)
भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां में आयोजित दो दिवसीय टैलेंट हंट कार्यक्रम प्रतिभा प्रभा-2023 के समापन पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सुदेश ने विजेताओं को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम की आयोजक छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर श्वेता सिंह ने बताया कि वाक कला में दीक्षा ने पहला तथा हिमांशी ने दूसरा हासिल किया। इंग्लिश स्पीच में सेपरंचि ने प्रथम, मानसी वर्मा ने दूसरा, हरियाणवी पोएटिक में तनु कादियान ने प्रथम, फ्लोरिंसा ने दूसरा व साक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। संस्कृत श्लोक में सोनिया मान ने पहला, आशिका ने दूसरा व श्वेता ने तीसरा, हिंदी स्पीच में वंशिका शर्मा ने पहला व साक्षी गोदारा ने दूसरा, नृत्य में शीना सिद्दीकी ने प्रथम संस्कृति ने द्वितीय व मानसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। हरियाणवी डांस में हर्षिता ने प्रथम ज्योति ने दूसरा व निशु ने तीसरा, भजन व गजल में श्रुति मान ने पहला, अंजलि ने दूसरा व आशा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। गायन में ट्विंकल ने प्रथम, कोमल ने दूसरा व सीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। हरियाणवी स्किट में भूगोल शास्त्र विभाग की अंजलि व ग्रुप ने प्रथम व फार्मेसी विभाग की अंजलि व ग्रुप ने दूसरा स्थान हासिल किया।