चरखी दादरी (हप्र)
चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स के कबड्डी खेल में दादरी के गांव आदमपुर डाढ़ी निवासी खिलाड़ी नितेश सांगवान ने पुरुष कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। नितेश के गांव पहुंचने पर 11 अक्तूबर को सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। आदमपुर सरपंच विनोद कुमार व डाढ़ी सरपंच प्रवीन उर्फ पेडी, जयसिंह कबड्डी कोच ने बताया कि नितेश के पिता व दादा अपने समय के धुरंधर खिलाड़ी रहे, वहीं इनके चाचा इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह भी 2006 के कबड्डी खेल में एशियन गोल्ड मेडलिस्ट है। नितेश यूपी योद्धा टीम के लगातार पांच बार कैप्टन रह चुके हैं। नितेश के सम्मान में 11 अक्तूबर को गांव पंचायत द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन असन कुमार सांगवान व कोच कैप्टन हवा सिंह के अलावा कई खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे।