शाहाबाद मारकंडा, 18 अक्तूबर (निस)
विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की धोखाधंड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में हरसिमरन, जसविंद्र तथा प्रताप शामिल हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव खानपुरा निवासी संदीप सिंह ने कहा कि वह अमेरिका जाने का इच्छुक था। उसके मित्र संजीव कुमार ने कहा कि अम्बाला में मेहताब ट्रैवलर्स वाले लड़कों को विदेश भेजते हैं। उन्होंने डोंकी के माध्यम से अमेरिका भेजने और 15 लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने 12 लाख रुपये लेने के बाद अमेरिका भेजने की बजाये दूसरे देशों में इधर-उधर घूमाते रहे। शिकायतकर्ता संदीप सिंह तनजानियां में एजेंट के चंगुल में फंस गया। किसी तरह होटल से निकलकर उसने अपने परिजनों को फोन किया कि मेरी टिकट करवा दो नहीं तो एजेंट मुझे मार देंगे। परिजनों ने टिकट करवाकर भेजी जिस पर वह भारत पहुंचा। जब उसके परिजनों ने अपने 12 लाख रुपए वापिस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।