हिसार (हप्र) : अपने बेटे व बेटी की थैलेसीमिया बीमारी से हुई मौत के बाद पिछले करीब 35 सालों से इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को बचाने को ही अपना लक्ष्य बनाने वाले थैलेसीमिया सोसायटी के अध्यक्ष वेद झंडई का मंगलवार सुबह सेक्टर 14 पार्ट-2 स्थित आवास में निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे और 115 बार रक्तदान कर चुके थे। उनको काफी सम्मान मिल चुके हैं। बच्चों की मौत के बाद वे झंडई ने वर्ष 1988 में थैलेसीमिया संस्था बनाई और तब से वह थैलेसीमिया के मरीजों की मदद में जुटे हुए थे। खून उपलब्ध कराने से लेकर कोई भी अन्य मदद की जरूरत हो तो, वह करते थे। वेद झंडई सभी को जागरूक करते थे कि इस बीमारी को रोकने के लिए दो उपाय हैं। पहला शादी के समय वर-वधू दोनों की रक्त जांच करवाएं और दूसरा गर्भावस्था के समय इसकी जांच करवाएं। उनके पास दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों और जिलों के लोग भी मदद के लिए आते थे।