उचाना, 27 अक्तूबर (निस)
बांगर का बेटा मनु बेशक पैरा एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल से चूक गया हो लेकिन कांस्य पदक जीत कर बांगर का नाम देश-विदेश में रोशन कर दिया। शुक्रवार को चीन में चल रहे पैरा एशियन गेम्स में मनु के मैच पर परिवार, गांव के लोगों की नजर थी। दोपहर एक बजे मनु का मैच शुरू हुआ लेकिन बिजली नहीं होने से टीवी की बजाय ग्रामीणों मैच मोबाइल पर देखा। सुबह मनु के एशियन गेम्स में मेडल जीतने की दादा खेड़ा पर हवन करके कामना की गई। शॉट पुट के फाइनल मुकाबले में अलग-अलग देशों के 7 खिलाड़ी पहुंचे। मनु ने 14.09 मीटर तक गोला फेंक कर शॉट पुट में कांस्य पक्का किया। मनु ने चीन की धरती पर भारत देश, हरियाणा, बांगर का नाम रोशन करने का काम किया। मनु के मेडल जीतने की खुशी गांव के लोगों ने मनाई। मनु के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मनु के पिता कुलदीप, चाचा प्रदीप खटकड़, अशोक आर्य ने कहा कि शॉट पुट मे मनु को मेडल जीतने का पूरा यकीन था। जब मनु चीन से लौटेगा तो जोरदार स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2017 यूथ एशियन पैरा गेम्स में 200 मीटर दौड़, ज्वैलिन थ्रो में गोल्ड मेडल मनु जीत चुका है। ये गेम्स दुबई में हुए थे।