रेवाड़ी, 30 अक्तूबर (हप्र)
शहर के जैन पब्लिक स्कूल में वार्षिक मेले ‘उमंग द सेलिब्रेशन’ का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रबंधन समिति के पूर्व प्रधान देवेंद्र जैन सर्राफ ने गुब्बारे छोड़कर किया। प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उपप्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, समिति सदस्य अनुज जैन, भारत जैन, प्रद्युम्न जैन, पलका जैन, नितिन जैन ने मेले का अवलोकन किया। शाम के सत्र में मुख्यातिथि विधायक चिरंजीव राव ने बैस्ट स्टाल, बैस्ट डांस और अभिनय के साथ साथ लक्की ड्रा के विजेताओं देवांश, दीप्ति, हारगोन, सरिता, तारिका, यतिन, शिप्रा, प्रणव को सम्मानित किया। लक्की ड्रा में पूर्व छात्र पुलकित ने स्कूटी जीती तो शिक्षिका रितिका ने लैपटॉप, छात्रा तनिशा ने तीसरे पुरस्कार में फायरफॉक्स साइकिल जीती। 21 सांत्वना पुरस्कार में हैडफोन दिए गये। लक्की ड्रा का संचालन गोपाल शर्मा व लीना मखीजा ने किया। प्रबंधन समिति के साथ प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, उपप्रधानाचार्य विजय गुप्ता, अंकुर प्रभारी रेणिका जैन ने अतिथियों के साथ पार्षद रंजना भारद्वाज, सुचित्रा चांदना, सुरेश कुमार व प्रवीण कुमार तथा निर्णायकों को सम्मानित किया। मेले में विभिन्न प्रभार संभालने वाले शिक्षकों राजेश जैन, ईशा चंद, नीतू अरोडा, मनु कोशिक, प्रेरणा, रिया, कुमुद के प्रयास की सराहना की गई।