सोनीपत, 2 नवंबर (हप्र)
सोनीपत के सेक्टर 26-27 चौक पर गुरु गोरखनाथ चौक बनाया जाएगा। इसके निर्माण का कार्य करीब एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण के साथ ही ने अखिल भारतीय योगी समाज के लोगों द्वारा शहर में गोरखनाथ चौक बनाने को लेकर की जा रही मांग पूरी हो जाएगी। मेयर निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को शहर के सेक्टर 26- 27 चौक का मुआयना किया।
इस दौरान उनके साथ जोगी समाज के प्रबुद्ध लोग और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय निराला समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रस्तावित स्थल का मुआयना किए जाने के बाद मेयर मदान ने बताया कि अखिल भारतीय योगी समाज की मांग को पिछले दिनों नगर निगम हाउस की बैठक में शामिल किया गया, जहां पर उसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया था।
अब गोरखनाथ चौक के लिए दीवान फॉर्म से पटेल नगर की ओर जाने वाली सड़क पर सेक्टर 26-27 चौराहे को गुरु गोरखनाथ चौक के लिए चिंहित किया गया है। जल्द ही चौक के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मेयर ने बताया कि इस चौक पर पत्थर से गुंबदनुमा आकृति बनाने को लेकर सहमति बनी है, जिस पर लाइट लगाकर सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा। साथ ही पूरे चौक को रंग रोगन से पुताई कराकर गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा लगाई जाएगी।
इस मौके पर एडवोकेट पवन रावल, प्रदेश अध्यक्ष जोगी समाज सुरेश जोगी, सुनील एडवोकेट, लोक गायक रणबीर बडवासनी आदि भी मौजूद रहे।