चेन्नई, 4 नवंबर (एजेंसी)
वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को कहा कि समय की दरकार अधिक दक्ष युवा पायलट तैयार करना और प्रशिक्षण के पारंपरिक माहौल से परे जाना है। वह फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर्स स्कूल (एफआईएस) के प्लेटिनम जुबिली समारोहों के अवसर पर यहां ताम्बरम स्थित एयर फोर्स स्टेशन में एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘वक्त की दरकार अधिक दक्ष, युवा पायलट तैयार करना तथा उन्हें बेड़े में तेजी से और अधिक प्रभावकारी तरीके से शामिल करना है। हमें सीखने के पारंपरिक माहौल से परे जाने की जरूरत है, जिसमें कौशल विकास प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए।’ उन्होंने कहा, ‘वे दिन गए, जब सबको एक जैसा प्रशिक्षण दिया जाता था।’ वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘वैमानिकी क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को सम्मिलित करने से हमारे लिए नये अवसर (सामने) आ रहे हैं, जिसका फायदा उठाया जा सकता है…।’
उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एफआईएस एक अहम भूमिका निभाएगा। इससे पहले, एयर फोर्स स्टेशन पर प्रशिक्षक विमानों और हेलीकॉप्टर ने ‘फ्लाई पास्ट’ किए।