बराड़ा, 5 नवंबर (निस)
दोसड़का में रेड चिल्ली ढ़ाबे के पास दुकानों के आगे रेत उतारने आया डंपर चालक बलजीत सिंह निवासी उगाला डेरा मंगलपुर हादसे का शिकार हो गया। रविवार अल सुबह करीब साढ़े 3 बजे रेत उतारने के बाद डंपर का पिछला हिस्सा उंचा रहने के चलते डंपर बिजली की तारों की चपेट में आ गया। डंपर चालक जैसे ही स्थिति देखने उतरा को जमीन से पांव लगते ही अर्थ के चलते करंट ने डंपर चालक को झुलझा दिया और डंपर में भी आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी मे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डंपर व डंपर चालक पुरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार उगाला गांव के डेरा मंगलपुर का रहने वाला बलजीत सिंह दोसड़का में रैड चिल्ली ढ़ाबे के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे डंपर से रेत उतारने आया था। उसने बिजली की तारों के नीचे से बैक कर डंपर से रेत उतारा और फिर चलने लगा। डंपर का पिछला हिस्सा उंचा रहने के चलते वह बिजली की तारों में अटक गया। बलजीत डंपर के जैक को नीचे करना भूल गया था। आवाज सुन स्थिति देखने के लिए बलजीत सिंह जैसे ही डंपर के नीचे उतरा तो उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया।