हिसार (हप्र)
दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांसी की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर स्थित नवनिर्मित कैंची चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखने की मांग तेज हो गई है। बुधवार को हांसी के वकीलों ने हांसी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मोहित महाराणा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हांसी की तरफ मुड़ने वाले रास्ते पर स्थित कैंची चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वकीलों ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले को गरीब दबे कुचले समाज में शिक्षा की अलग जगाने के लिए जाना जाता है तथा एससी/ एसटी/ ओबीसी समाज में शिक्षा का संचार उन्हीं के प्रयासों के चलते हुआ। उन्होंने कहा कि समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है इसलिए कैंची चौक का नाम माता सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखा जाए। उपमंडल अधिकारी नागरिक ने वकीलों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बारे में उनके ज्ञापन पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा और निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।