गुरुग्राम, 11 नवंबर (हप्र)
हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने शनिवार को नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ युवा जोड़ो-हरियाणा जोड़ो कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आज भ्रष्टाचार जारी है, एचपीएससी के दफ्तरों में 90 लाख रुपए का कैश मिला है। पेपर लीक इस तरह हो रहे हैं कि सरकार को पेपर लीक सरकार का नाम देना चाहिए। प्रदेश में युवाओं का पलायन हो रहा है, नौजवान दूसरे देशों में जा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि हमारे गांव-कस्बे खाली हो रहे हैं। हरियाणा के स्कूलों, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर निरंतर गिर रहा है। शिक्षकों के अभाव से हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हो चुका है। पूर्व सीएम हुड्डा की सरकार में पदक लाओ-पद पाओ की नीति बनी थी लेकिन मौजूदा सरकार ने उस नीति को भी खत्म कर दिया है। पूरे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या है। हरियाणा के अंदर सरकारी रोजगार तो आ नहीं रहे, गैर सरकारी रोजगार जो आने थे, वे भी नहीं आ रहे हैं। युवा कांग्रेस इन 7 मुद्दों पर नौजवानों की आवाज को बुलंद करने के लिए अभियान छेड़ेगी। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष मुबीन खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मकसूद शिकरावा, साबिर हुसैन जिला पार्षद, युवा विधानसभा अध्यक्ष साकिर लाहबास, तोसीफ बिसरू, सैफुल्ला जमालगढ़, आसिफ लुहिंगाकला, खालिद सुनहेड़ा, रियाज एडवोकेट, रफीक गंगवानी, इसाक पुनहाना, हासिम गंगवानी, अब्बास तेड, जमशेद तेड, अमजद लाहबास इत्यादि मौजूद थे।