शिमला, 13 नवंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लेप्चा में जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया। लेप्चा हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित है। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जवानों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव है। जवान अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते हैं। चीन के साथ हिमाचल की 240 किलोमीटर की सीमा लगती है। इसमें से करीब 80 किलोमीटर लाहौल स्पीति व 160 किलोमीटर किन्नौर जिले में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय सेनाओं और सुरक्षा बल के पराक्रम का उद्घोष और यह ऐतिहासिक धरती और दीपावली का त्योहार एक अद्भुत संयोग है।
यह अवसर उनके लिए भी और देशवासियों के लिए भी जोश से भर देने वाला है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी उत्साह से भरे हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है।