अम्बाला शहर, 13 नवंबर (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर जहां भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद ग्रहण किया वहीं आयोजित समारोह में आईएमटी का मुद्दा फिर से उठाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कोर्ट रोड विश्वकर्मा मंदिर सभा एवं धर्मशाला के पदाधिकारियों द्वारा विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने निर्माण व जोड़ने का संदेश दिया है, बनाने वाला जो होता है उसकी महिमा बहुत बड़ी होती हैं। भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि में जान डालने का काम किया है। इस दौरान विश्वकर्मा मंदिर सभा एवं धर्मशाला के फ्रंट एलीवेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमेशा जोड़ने का संदेश दिया हैं।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अम्बाला में कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल माडल टाउनशिप को लेकर वह शुरू से ही प्रयासरत हैं ताकि अम्बाला के साथ-साथ आसपास के जिले के युवाओं को भी रोजगार मिल सके। इस अवसर पर पार्षद सरदुल सिंह, विजय धीमान प्रधान, लक्ष्मीचंद धीमान, विवेक सागर धीमान मौजूद थे।