चंडीगढ़, 19 नवंबर (हप्र)
पंजाब सरकार द्वारा राज्य में इको-टूरिज्म, एडवेंचर, वाटर स्पोर्टस और पर्यटन को समूचे रूप में विकसित करने को सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में रखने का जिक्र करते हुये पंजाब के पर्यटन, सांस्कृतिक मामले और निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इन क्षेत्रों में किये जा रहे प्रयासों से अच्छे नतीजे सामने आएंगे। कैबिनेट मंत्री ने नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत-अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के दौरान शनिवार शाम मनाए गए पंजाब दिवस के मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंजाब में पर्यटन क्षेत्र की समूचे संभावनाओं को उजागर किया जा रहा है जिससे विदेशों में बसते पंजाबी, विदेशी सैलानी, भारत के अलग क्षेत्रों से आने वाले लोग पंजाब के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थानों की समृद्धि का आंनद ले सकें।