चरखी दादरी, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा माइनिंग व क्रशर एसोसिएशन के प्रधान सोमबीर घसोला ने कहा कि गायों के संरक्षण को लेकर क्रशर व माइनिंग मिलकर अभियान चलाएंगी। इसके लिए धरातल पर कार्य शुरू किया जाएगा और गौशालाओं के माध्यम से असहाय गायों के इलाज व चारा का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायतों से भी गायों की भलाई के लिए गांव स्तर पर व्यापक प्रबंध करने का आह्वान किया। घसोला ने सोमवार को गांव कादाम स्थित श्रीराधाकृष्ण गौशाला परिसर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान संबोधित किया और एसोसिएशन की ओर से 51 हजार रुपए की राशि भेंट की। कहा कि गाय हमारी संस्कृति की प्राण है प्राचीन काल से ही गाय भारतीय संस्कृति व परंपरा का मूलाधार रही हैं। इस अवसर पर सरपंच महेश कादमा, जिला पार्षद अशोक कादमा, वाईस चेयरमैन सोनू साहुवास, ईश्वर ठेकेदार, सुरेंद्र मास्टर आदि मौजूद थे।