शिमला, 22 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में विकास फिर पटरी पर लौटेगा। सुक्खू सरकार ने 47 स्टाेन क्रशर काे बहाल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा के समय सरकार ने ब्यास नदी बेसिन पर लगे 132 स्टाेन क्रशर बंद कर दिए थे। सरकार ने इनमें से पहले चरण में 47 स्टोन क्रशरों को चलाने की अनुमति दे दी है। ये अनुमति उन क्रशर को दी गई है जिन्होंने औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। इसके अलावा 3 स्टोन क्रशर आवश्यक क्लीयरेंस पूरी करने के बाद चल सकेंगे। यह निर्णय मल्टी सेक्टर एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर लिया गया है। बहाल किये गये स्टोन क्रशर बिलासपुर, चम्बा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, नूरपुर, शिमला, सोलन, सोलन, सिरमौर और ऊना में स्थित हैं।