चंडीगढ़, 23 नवंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब के एक जाट परिवार की एक खूबसूरत और उत्साह से भरी लड़की हीर कौर विर्क अपने रांझा अविनेश रेखी के साथ सिटी ब्यूटीफुल पहुंची। खाने के अपने जबरदस्त शौक के कारण लोग उसे प्यार से ‘चटोरी’ कहकर बुलाते हैं। यह जोशीली युवती वकील बनने की चाह रखती है। उसके पिता उसकी कमजोरी हैं और वही उसकी ताकत भी हैं जिन्होंने उसे सही बात के लिए डटे रहना सिखाया है, चाहे कुछ भी हो जाए। उसके लिए अपने परिवार, खास तौर पर अपने पिता की सलामती ही सबकुछ है। हालांकि उसकी जिंदगी उस वक्त एक अजब मोड़ लेती है जब उसकी शादी अटवाल परिवार में होती है। जब एक ज़िंदगी बदल देने वाली घटना के बाद हीर की दुनिया में उथल-पुथल मच जाती है, तब वो अपनी अंदरुनी ताकत समेटकर अन्याय का सामना करती है और कड़ी तपिश के बाद सोने-सी निखरकर सामने आती है। जहां खूबसूरत एक्ट्रेस तनिशा मेहता हीर का किरदार निभा रही हैं, वहीं टेलीविजन पर सबके दिलों की धड़कन अविनेश रेखी हीर के बचपन के दोस्त रांझा के रोल में नजर आ रहे है, जो हमेशा उसका साथ निभाते हैं और उसके रास्ते में आने वाली तमाम मुश्किलों के बीच डटकर खड़े रहते हैं।
डोम एंटरटेनमेंट के निर्माण में बना ‘इक कुड़ी पंजाब दी‘ हाल ही में ज़ी टीवी पर शुरू हुआ है, जहां दर्शकों ने दिल खोलकर इस शो का स्वागत किया है। असल में अपने नए शो को प्रमोट करने के लिए इसके लीड एक्टर्स चंडीगढ़ पहुंचे। अपनी चंडीगढ़ यात्रा के दौरान उन्होंने तेग बहादुर गुरुद्वारा जाकर मत्था टेका और वहां सेवा में भी हिस्सा लिया। अविनेश और तनिशा दोनों ने ही लंगर में भक्तों को प्रसाद भी परोसा। अविनेश और तनिशा के अलावा इस शो में मोनिका खन्ना, मलीका आर घई, रोमिल चौधरी और मनोज चंदीला जैसे शानदार कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
अपनी चंडीगढ़ यात्रा के बारे में बात करते हुए अविनेश रेखी ने कहा, ‘ऐसी बेमिसाल और खूबसूरत कहानी का हिस्सा बनना वाकई मेरी खुशकिस्मती है, जो मुझे लगता है ये सबके दिलों में बस जाएगी। यह दूसरी बार है जब मैं इस शो के लिए इस शहर में आया हूं लेकिन मैं हमेशा यहां से एक नई याद ले जाता हूं। तनिशा मेहता ने कहा, ‘मैं इस शो में शामिल होकर हीर के जैसा दमदार किरदार निभाकर बेहद खुश हूं। इस शो के लिए पंजाब में कुछ खूबसूरत और ड्रामा से भरे सीक्वेंस की शूटिंग करना बड़ा शानदार अनुभव था। आज एक बार फिर मैं अपने शो ‘इक कुड़ी पंजाब दी‘ को प्रमोट करने के लिए चंडीगढ़ के खूबसूरत शहर में हूं। मैं यहां गोलगप्पे और रबड़ी-जलेबी का मजा लूंगी क्योंकि अपने किरदार हीर की तरह मैं भी चटोरी हूं। इसके अलावा मैं निश्चित रूप से सेक्टर 17 और सेक्टर 22 से कुछ बढ़िया पटियाला सलवार सूट और जूतियां खरीदूंगी।‘