गुरुग्राम, 25 नवंबर (हप्र)
बिस्सर गांव स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में कथा वाचक संजीव कृष्ण ठाकुर के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शनिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह, पूर्व आईएएस एसपी गुप्ता, पूर्व डीजीपी यशपाल सिंघल, पूर्व एनआईए योगेश चन्द्र मोदी, विशाल गर्ग, केनविन फ़ाउंडेशन के दीपक गोयल मौजूद रहे। इस अवसर पर संजीव कृष्ण ठाकुर ने उन्हें पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि वे 8 वर्ष पहले कामधेनु आरोग्य संस्थान आए थे, तब से लेकर आज तक डॉ़ एस पी गुप्ता, शशि गुप्ता के सहयोग द्वारा गौधाम का अभूतपूर्व सर्वांगीण विकास हुआ है।
कथा प्रवक्ता संजीव कृष्ण ठाकुर ने कथा में बताया कि प्रकृति चिंतन और कार्यशीलता किसी-किसी को ही देती है। भगवान श्री कृष्ण से बड़ा कोई पर्यावरणविद् नहीं हुआ है। गाय की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि गाय मरी तो बचेगा कौन और गाय बची तो मरता कौन। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा फैल रहे रेडिएशन को नियंत्रित करने का उत्तम उपचार गाय का गोबर है। भगवान श्रीकृष्ण से गोप पूछते है कि आपने इतने बड़े गोवर्धन पर्वत को कैसे उठाया तो भगवान कहते हैं कि ‘कछु माखन से बल बढ़्यौ, कछु गोपन करी सहाय! श्री राधे जू की कृपा से, मैंने गिरिवर लियो उठाय’। परमात्मा बुद्धि का नहीं शुद्धि का विषय है। विज्ञान बुद्धि का विषय है और धर्म श्रद्धा का विषय है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन धारण, रास लीला, श्री कृष्ण मथुरा गमन, कंस उद्धार, उद्धव ब्रज गमन और श्री कृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंगों का वर्णन किया गया। श्री कृष्ण की भूमिका स्वस्ति गुप्ता और रुक्मिणी जी की भूमिका नायसा गुप्ता ने की। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस हाउसिंग कोरपोरेशन के सीएमडी आरसी मिश्रा मौजूद रहे।