कुरुक्षेत्र, 27 नवंबर (हप्र)
बच्चों के लिए शिक्षा के साथ देश में प्राकृतिक क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियों, भौतिक स्वरूप व प्राकृतिक वनस्पति का ज्ञान होना भी जरूरी है। इसी उद्देश्य से कुरुक्षेत्र जिला के 6 पीएम श्री विद्यालयों के 6 बच्चे व पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलढेरा के कुलदीप सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी कम एस्कॉर्ट टीचर को जिला संयोजक यूथ एंड इको क्लब के नरेश कुमार शर्मा ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कोणार्क उड़ीसा के लिए रवाना किया। नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र के 116 राजकीय उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में यूथ एंड इको क्लबों की स्थापना की गई है। इससे पहले भी क्लब के माध्यम से जिला के बच्चे पांच बार देश के प्राकृतिक क्षेत्रों की भौगोलिक स्थितियां, भौतिक स्वरूप व प्राकृतिक वनस्पति का अध्ययन करने के लिए दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), जैसलमेर (राजस्थान), गदपुरी (पलवल) हरियाणा, मनाली (हिमाचल प्रदेश) व पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में जा चुके हैं। परिषद में सहायक सलाहकार के पद पर नियुक्त राम कुमार के मार्गदर्शन से यह योजना केवल कुरुक्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस योजना के माध्यम से बच्चे न केवल खुद पर्यावरण के प्रति सजग हो रहे हैं बल्कि समाज को भी जागरूक कर रहे हैं।