सोलन, 3 दिसंबर (निस)
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित सात दिवसीय इंटरनेशनल हेरिटेज फेस्ट-2023 में हिमाचली नाटी की धूम रही। शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र के लोकनृत्य दल ने हिमाचली लोकनृत्य का प्रदर्शन कर तालियां बटोरीं।
इस दल ने राय सिंह रावत के नेतृत्व में फेस्टिवल में भाग लिया। दल के कलाकार राय सिंह रावत, मदन सिंह, गौरव माल्टा, श्याम सिंह, वीरेंद्र रावत, मुकेश रावत, विनोद पचनाईक, जयप्रकाश रावत, संजू रावत ने रासा, मुंजरा नृत्य, हाउल नृत्य और किन्नौरी लोकनृत्य पर वाहवाही लूटी। फेस्ट में भाग लेकर लौटे कलाकारों ने बताया कि इंटरनेशनल मंच पर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करने पर उन्हें गर्व है।
हेरिटेज फेस्ट के अंतिम दिन विशेष अतिथि के रूप में अगरतला में तैनात बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेट रविकांत नेगी ने हिमाचली कलाकारों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस हेरिटेज फेस्ट में देश के 24 राज्यों के कलाकारों के अलावा बांग्लादेश, भूटान और इंडोनेशिया के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी बेहतरीन रहीं।