रतिया (निस)
एक दिसंबर को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल व स्कूल स्टाफ पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने व अन्य मांगों को लेकर सोमवार को स्कूल स्टाफ सदस्यों व बच्चों द्वारा कक्षाएं छोड़कर स्कूल के गेट के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर शिक्षाविद् सीएन भारती व स्कूल प्रिंसिपल मनोज बंसल ने कहा कि चार दिन पहले तलवारों व चाकुओं से लैस अनेक युवकों द्वारा प्रिंसिपल, स्टाफ व बच्चों पर हमला किया गया था, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर है तथा आरोपियों के खिलाफ जो कानूनी धाराएं लगनी चाहिए थी वे धाराएं नहीं लगी हैं। सीएन भारती व प्रिंसिपल मनोज बंसल ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।