कलायत, 4 दिसंबर (निस)
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। राज्यमंत्री गांव सिणंद व खेड़ी शेरखा में विकसित भारत जन संकल्प जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बोल रही थीं। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि जब तक समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का संपूर्ण विकास नहीं हो जाता तब तक राष्ट्र के पुनर्निर्माण का स्वप्न अधूरा है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का मुख्य उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।
गांव खेड़ी शेरखां में राज्यमंत्री ने कहा कि हर घर तक पीने के पानी की लाईन बिछाने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपये का एस्टिमेट तैयार करके भिजवाया गया है, जिसके तहत 7 किलोमीटर तक लाइन बिछाई जाएगी।
गांव में लगभग पांच करोड़ 58 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि से विकास कार्य करवाये गए हैं।
इसके अलावा ग्रामीण अन्य विकास कार्यों के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, बीडीपीओ कंचनलता, तहसीलदार दिनेश आदि मौजूद रहे।