नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (एजेंसी)
दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सिप्ला की एक अनुषंगी ने पैकेट की सील सही से लगी नहीं होने पर अमेरिका में अपनी एक खेप वापस मंगाई है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई में मुख्यालय वाली दवा कंपनी ने कहा कि अमेरिका में इन्वाजेन फार्मास्युटिकल्स ‘विगाबैट्रिन फॉर ओरल सॉल्युशन, यूएसपी (500 एमजी)’ दवा की सील सही से नहीं लगी होने के मामले के बाद खुद ही उपभोक्ता स्तर पर इसकी एक खेप वापस मंगा रही है। सील टूटने के कारण पैकेट से पाउडर फैलने लगा था। इसमें कहा गया कि पैकेट की सील सही से बंद नहीं होने से इसके अंदर से पाउडर गिरने का डर होता है, जिससे उसका वजन कम हो जाएगा है। सिप्ला ने कहा कि प्राथमिक रूप से इससे नवजात और युवा बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। अगर दवाई कम हो गई और इन लोगों को उचित मात्रा में दवाई नहीं मिली तो इसके विपरीत प्रभाव हो सकते हैं।