रेवाड़ी (हप्र) : व्हाट्सएप से वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना कर ठगी करने के आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव हरसौली के अजय उर्फ आर्यन को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास के व्यवसायी सुंदरपाल ने कहा कि पिछले साल जुलाई माह में उसके पास एक युवती का व्हाट्सएप कॉल आया था। उसके लगातार कॉल करने पर उसने जब उससे बात की तो इस दौरान उसने एडिट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। 13 दिसंबर को उसके पास फोन आया और धमकी दी कि अश्लील वीडियो को हटाने के लिए पैसों की डिमांड की। लोकलाज के डर से उसने उसके खाते में अलग-अलग समय पर कुल 6.36 लाख रुपए जमा कराए दिए थे। इसके बाद भी उन्होंने 4.50 लाख रुपए और मांगे। आखिर में उसने पुलिस की मदद ली और आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्यारोपी अजय उर्फ आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।