डबवाली, 13 दिसंबर (निस)
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में भेदभाव की नीति के चलते डबवाली हलका हरियाणा के नक्शे पर न होने के बयान को झुठलाते हुए डबवाली के कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने पलटवार किया। विधायक ने जवाबी हमले में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सकारात्मक सोच का ही नतीजा है कि इनेलो सरकार द्वारा मात्र दो कमरे बनाकर अधर में छोड़ी गई चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर की यूनिवर्सिटी बनाया। बता दें इससे पूर्व गत सप्ताह जजपा की डबवाली रैली से पूर्व दिग्विजय के बयानों से डबवाली की सियासत में माहौल गरमाया था।
बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह व विधायक अमित सिहाग ने डबवाली के गांव झूटीखेड़ा, मट्टदादू, खुइयां मलकाना, मलिकपुरा, किंगरा, जंडवाला जाटान, सालमखेड़ा, ओढां, नुहियांवाली, घूकांवाली, बनवाला, रिसालियाखेड़ा में किसान मजदूर जन आक्रोश रैली के लिए ग्रामीणों को न्योता दिया।
अमित सिहाग ने कहा कि हुड्डा सरकार में डबवाली हलके में 82 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज-कम-अंडरपास बनवाया गया, राजकीय कॉलेज, सीवरेज व पेयजल व्यवस्था के सुधारीकरण हेतु 29 करोड़ की परियोजना, 440 केवी नुहियांवाली व चोरमार में 220 केवी के बड़े बिजली घर के साथ ही खोखर, पिपली, देसूजोधा, चोरमार,जंडवाला जाटान, खुइयां, चौटाला, शेरगढ़, डबवाली में 33 केवी के बिजलीघर सहित हजारों ट्यूबवेल कनेक्शन दिए गए।
नगर परिषद प्रधान, उपप्रधान की लड़ाई में शहर के विकास का बंटाधार