भिवानी (हप्र) : सड़क की खस्ताहाल को लेकर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। क्षेत्रवासी बाला देवी, ओमपति, कमला, सुमन ने बताया कि हालुवास गेट स्थित मुक्ति धाम रोड़ मार्ग को बनाने के नाम पर करीबन एक वर्ष पहले उखाड़ा गया था, लेकिन सड़क मार्ग बनाकर आमजन को राहत पहुंचाने की बजाए प्रशासन ने उनकी समस्याएं ओर अधिक बढ़ा दी। यही नहीं इस मार्ग पर सीवरेज के ढ़क्कन भी टूटे हुए हैं, जिसके चलते अंधेरे में लोग अक्सर चोटिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर शंकर गिरी कॉलोनी व जहरगिरी कॉलोनी लगती है तथा ये ही मार्ग आगे गांव हालुवास में मिलता है। इसके अलावा इस मार्ग पर एक स्कूल भी है, जहां पर करीब दो हजार बच्चे पढ़ने आते हैं। बावजूद इसके प्रशासन इस क्षेत्र की सड़क की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि इस खस्ताहाल मार्ग पर दिन भर धूल और मिट्टी उड़ती है, जिसके चलते न केवल यहां रहने वाले क्षेत्रवासियों, बल्कि विद्यार्थियों को भी बीमारियों का भय बना हुआ है।