बठिंडा, 24 दिसंबर (निस)
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आज कोटकपूरा में पीबीजी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित चार साहिबजादों की शहादत को समर्पित एक विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। हमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खून की एक-एक बूंद कीमती है जो किसी भी मरते हुए व्यक्ति को जीवनदान दे सकती है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साहिबजादों की शहादत सर्वश्रेष्ठ है और दुनिया में ऐसी शहादत का कोई उदाहरण नहीं है। उन्होंने कहा कि पीबीजी वेलफेयर क्लब द्वारा आज चौथी बार यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस मौके पर डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. बलजीत कौर, पीबीजी वेलफेयर क्लब एनजीओ के राजीव मलिक, गौरव गल्होत्रा, महिला विंग की प्रभारी मंजू बाला, ब्लड बैंक टीम के डॉ. रमेश, सलोनी मेहता, मंदीप किंदा मौजूद रहे।