चरखी दादरी, 24 दिसंबर (हप्र)
दिसंबर की इस ठंड में जहां बुजुर्गों के लिए बिस्तर से बाहर निकलना ही एक चुनौती बन जाता है। वहीं चरखी दादरी जिले के कादमा निवासी 106 वर्षीय दादी रामबाई ने दिल्ली के मैदान पर फर्राटा भर रही है। दादी रामबाई के नाम से विख्यात रामबाई ने न केवल भागीदारी की बल्कि तीन गोल्ड मेडल हासिल कर साबित कर दिया कि उम्र पर जीत का जज्बा कितना भारी है। वहीं उनके साथ प्रतियोगिता में भागीदारी कर रही उनकी बेटी व नातिन ने भी अपने आयु वर्ग में तीन-तीन मेडल हासिल किए हैं। तीन पीढियों ने एक साथ नेशनल स्तर पर 9 मेडलों पर कब्जा किया है। बता दें कि गांव कादमा निवासी रामबाई अपनी तीन पीढि़यों के साथ दिल्ली में आयोजित नेशनल वैटर्नस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची जहां उन्होंने 105 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। उन्होंने अपने आयु वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड़, शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान हासिल कर तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए। वहीं 64 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में झोझूकलां निवासी उनकी बेटी संतरा देवी ने भागीदारी करते हुए 3 हजार मीटर वॉक, 100 मीटर दौड़ व शॉट पुट में सभी विरोधी खिलाड़ियों को पछ़ाड़ते हुए तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए।