चरखी दादरी, 27 दिसंबर (हप्र)
अवैध रूप से किए जा रहे खनन व ओवरलोडिंग का मामला श्रम मंत्री अनूप धानक के दरबार में उठने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। माइनिंग व ओवरलोडिंग पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन होगा।
टास्क फोर्स में माइनिंग विभाग, प्रदूषण बोर्ड, आरटीए, एसडीएम, डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे जो महीने में दो बार अपनी रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे। इस मामले में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी मनदीप कौर ने बुधवार को कैंप कार्यालय में पत्रवार वार्ता को संबोधित करते हुए अवैध रूप से माइनिंग व ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने बारे जानकारी दी।
डीसी ने बताया कि टास्क फोर्स गठन के बाद पूरी रिपोर्ट लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। वे माइनिंग क्षेत्र का स्वयं विजिट करेंगी। इसके अलावा सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग छह अधिकारियों को चरखी दादरी में ओवरलोडिंग से निपटने के लिए ऑर्डर जारी किए हैं।
अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले दुकानदारों को भी डीसी ने साफ शब्दों में दुकानें सील करने की चेतावनी दी है जिसके बाद शहर के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
डीसी के अनुसार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वाले 35 दुकानदारों को नगर परिषद के माध्यम से नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा और जो लोग नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे हैं, उनकी दुकानें सील की जाएंगी।