बेंगलुरू, 30 दिसंबर (एजेंसी)
अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया 13 से 19 जनवरी तक रांची में होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर में भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी, जबकि वंदना कटारिया उपकप्तान रहेंगी। टूर्नामेंट की शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये क्वालीफाई करेंगी।
भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘पेरिस ओलंपिक के हमारे सफर में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमें अपेक्षाओं पर खरे उतरकर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना है। काफी सोच विचार के बाद हमने संतुलित टीम चुनी है। सविता और वंदना अपने करियर में कई बार भारी दबाव में खेल चुकी हैं। वे बतौर कप्तान और उपकप्तान दूसरों का मार्गदर्शन कर सकती हैं।’ सविता ने हाल ही में एफआईएच वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता, जबकि वंदना 300 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं।