जींद(जुलाना), 30 दिसंबर (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर के शिव चौक, पंजाबी बाजार, तांगा चौक, मेल बाजार, हनुमान गली एवं न्यू मार्केट एरिया में स्वच्छता अभियान और जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के चेयरमैन नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी ने स्वच्छता का महत्व समझना होगा। स्वच्छता रखना मुश्किल नहीं है, लेकिन हम इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जब हम ध्यान देना शुरू करेंगे, स्वच्छता रहनी शुरू हो जाएगी। हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि हमे अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान का हर प्रकार का कुड़ा-कचरा डस्टबिन में डालना चाहिए। तभी स्वच्छता संभव है। इस मौके पर सुजान सिंह पूनिया, अशोक गुलाटी, सुरेंद्र सिंह, बलवंत कथूरिया, अजमेर चौहान, सुभाष नैन, सुल्तान सिंह आर्य, बलबीर सिंह श्योकंद, रोहतास गुप्ता, बलबीर सिंह, जोरा सिंह रेढू, हरबीर सिंह, संजय सैनी, अजय नागपाल ने योगदान किया।