नारनौल, 31 दिसंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का रविवार को 108वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस दौरान रेवाड़ी रोड स्थित अपने आवास पर महिलाओं के साथ प्रधानमंत्री के भाषण सुनने के बाद भाजपा जिला महिला अध्यक्ष एवं नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने सावित्रीबाई फुले को याद किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर कालखंड को हमारी विलक्षण बेटियों ने गौरव से भर दिया है। सावित्रीबाई फुले और ानी वेलु नाचियार ऐसी ही महान विभूतियां हैं। सावित्रीबाई फुले ने बेटियों के लिए कई स्कूल शुरू किए और समाज सुधार में योगदान दिया। उन्होंने महिलाओं और वंचितों के लिए आवाज उठाई। वहीं विदेशी शासन के खिलाफ संघर्ष करने वाली देश की कई महान विभूतियों में से एक नाम रानी वेलु नाचियार का भी है। तमिलनाडु के मेरे भाई-बहन आज भी उन्हें वीरा मंगई यानी वीर नारी के नाम से याद करते हैं। अंग्रेजों के खिलाफ रानी वेलु नाचियार जिस बहादुरी से लड़ी और जो पराक्रम दिखाया, वो बहुत ही प्रेरित करने वाला है। इस मौके पर महिला मोर्चा जिला सचिव रविना सोनी, उपासना यादव, योगिता सैनी, मुकेश यादव, राज सैनी, मनीषा मित्तल, आशा शर्मा, संतरा देवी व योगिता भी मौजूद रही।