रेवाड़ी (हप्र) : एम्स संघर्ष समिति द्वारा गांव माजरा में एम्स निर्माण की मांग को लेकर कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में बेमियादी धरना सोमवार को 99वें दिन कड़कड़ाती ठंड के बीच जारी रहा। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्योताज सिंह ने की। जगदीश शर्मा पाड़ला, रामस्वरूप अहरोदिया, सूबेदार दिलबाग सिंह, लक्ष्मण सिंह, दयानन्द, सेवानिवृत हेडमास्टर जितेंद्र शर्मा, रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने सरकार से मांग की कि सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़कर तुरंत माजरा एम्स का शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करे। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वे सबके सब गूंगे व बहरे बन गए हैं। क्षेत्र की जनता पिछले कई सालों से संघर्ष कर रही है और अब भी धरने को लगातार 99 दिन हो गए हैं। लेकिन सरकार व जनप्रतिनिधि शिलान्यास की तिथि के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वे बार-बार शिलान्यास की घोषणाएं करके सबके सब फेल हो चुके हैं। इसलिए वे इस कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी वोटों की राजनीति के चक्कर में जनता का संघर्ष दिखाई नहीं दे रहा है या जानबूझ कर जनता का अपमान कर रहे हैं। जिसे जनता समय आने पर ब्याज सहित चुकाएगी।