रेवाड़ी, 8 जनवरी (हप्र)
जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने सोमवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से भव्य समारोह का आयोजन किया गया। सहकारिता मंत्री ने गांव में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से नवनिर्मित व्यायामशाला और डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को ग्रामवासियों सहित सुना।
मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि बावल पूर्व की सरकारों के समय प्रदेश का एक पिछड़ा हुआ क्षेत्र माना जाता था। पिछली सरकारों ने बावल को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें आज यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि वर्तमान सरकार के समय में बावल क्षेत्र की गिनती प्रदेश के उभरते हुए क्षेत्र के रूप में होती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में प्रदेश सहित बावल क्षेत्र के लिए नयी योजनाएं बनाकर इसका विकास किया जा रहा है। आज बावल क्षेत्र की गिनती औद्योगिक नगरी के रूप में होती है। इस अवसर पर एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, गढ़ी बोलनी मंडल अध्यक्ष राजपाल व अधिकारीगण मौजूद रहे।