सफ़ीदों, 9 जनवरी (निस)
गाजियाबाद के ब्रिजविहार डीएवी स्कूल परिसर में आयोजित डीएवी संस्थाओं के पांच-दिवसीय राष्ट्रीय खेलों में ‘अंडर-17 महिला कबड्डी’ में झारखंड को पीट कर गोल्ड मेडल झटकने वाली हरियाणा की टीम की खिलाड़ियों का मंगलवार को सफीदों के बहादुरगढ़ गांव में बाजे के साथ स्वागत किया गया। गांव में हरियाणा की टीम का स्वागत करने का कारण यह था कि सफीदों के कलीराम डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम, जो वहां हरियाणा के लिए खेली और गोल्ड पर कब्जा कर लिया। उसकी सभी खिलाड़ी इस गांव की हैं। ये सभी इस गांव की शहीद भगत सिंह अकैडमी में भी कबड्डी का प्रशिक्षण कई वर्षों से ले रही हैं। आज इन सातों खिलाड़ियों हर्षिता (कैप्टन), अन्नू, वंशिका, मीनाक्षी, तन्नू, डोली व महक को पानीपत-हिसार स्टेट हाईवे पर इस गांव के लिंक रोड से रिसीव किया गया जहां से इन्हें फूल मालाएं पहना कर वाहनों में बैठा परंपरागत बाजे की अगुवानी में गांव में घुमाया गया। इनके साथ चल रहे सैकड़ो ग्रामीणों ने गांव के राधा कृष्ण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इनके साथ इनकी डीएवी स्कूल में कोच कमलजीत राठौर व शहीद भगतसिंह अकादमी के कोच प्रेमचंद शर्मा के इलावा ग्रामीणों में प्रमुख रूप से गांव के पूर्व सरपंच जयभगवान सांगवान, इस गांव के अध्यापक दिलबाग राठौर, महावीर शास्त्री, जयपाल सांगवान, पंचायत समिति सफीदों के उपाध्यक्ष मदन बैरागी, परिवहन अधिकारी सुरेश राठौर, सतवीर सांगवान, पालाराम बैरागी, भीष्म सैनी, सूरजमल सैनी व गोपाल बैरागी भी रहे। प्रदेश के युवा भाजपा नेता कैप्टन योगेश कुमार ने भी इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।