गुरुग्राम, 9 जनवरी (हप्र)
मंगलवार को नूंह शहर की 36 बिरादरी (सर्व समाज) के लोगों द्वारा सरादर गुरमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, नूंह में पूर्व मंत्री व सांसद रहे मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन की माताजी स्व: जमीला बेगम की याद में श्रद्धांजलि-सभा का आयोजन किया गया। नूंह शहर की 36 बिरादरी के लोगों ने स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की तथा पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन व चौधरी फजल हुसैन को सांत्वना दी। नूंह शहर की 36 बिरादरी की तरफ से चौधरी ज़ाकिर हुसैन को शाॅल भी भेंट की गई। गुर्जर ने स्व: जमीला बेगम को खिराज़े-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि उनके अच्छे कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके देहांत से मेवात क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश व प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है। मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के राजनैतिक क्षेत्र में भी उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। आज चौधरी ज़ाकिर हुसैन भी अपने पिता के बाद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से, अपनी तरफ से व भाजपा हरियाणा की तरफ से स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आना चाहते थे लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के चलते वो नहीं पंहुच पाए। भाजपा हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष व लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी ने भी शोक संदेश के माध्यम से स्व: जमीला बेगम को खिराज़े-ए-अकीदत की तथा परिवार को सांत्वना दी।
ये रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक चौ. रामजी लाल डागर, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक संदीप यादव तिजारा, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, आर एस एस प्रमुख सुनील जिंदल तावड़ू, आर एस एस से श्याम सुंदर पिनगवां, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जी एस मलिक, सरदार जसबीर सिंह मलिक, सरदार टीटू मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, लाला महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार मलाई वाले, मनोज टिन्नू, ऐमिनेंट पर्सन नरेन्द्र शर्मा, चौधरी फजल हुसैन, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, संजय मनोचा चेयरमैन नगर पालिका नूंह, पूर्व चेयरमैन विष्णु सिंगला, एडवोकेट रतन सिंह, देवेंद्र कथुरिया, कुलवंत बघेल, संजय संगेलिया, कृष्ण प्रधान बाल्मीकी, मनीता गर्ग चेयरपर्सन तावडू, जगदीश शर्मा, डॉ. वेद प्रकाश, थान सिंह, श्री कृष्ण प्रधान वाल्मीकि, ज्ञान चंद आर्य, योगेश तंवर पार्षद, पुनीत पार्षद, प्रमोद मंगला, लेखराज पटेल बिसरू, पंडित राजेश, पंडित जगदीश, अंजू बाला जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, सुरेश जैन, ममता, राजीव यादव एडवोकेट, मनोज यादव, कुंवर जयपाल सिंह,अशोक सोनी, हरीश शर्मा बाॅबी, जगन सिंह पार्षद, पार्षद समय चंद, मौलाना असरुद्दीन, हाजी अय्यूब पूर्व पार्षद, पप्पन कुरैशी, थान सिंह कश्यप, 36 बिरादरी के गणमान्य शामिल हुए।