भिवानी, 10 जनवरी (हप्र)
राजस्थान के बीकानेर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में भिवानी जिले से एकमात्र खिलाड़ी अन्नु का चयन हुआ है, जो गांव घुसकानी स्थित राजकीय उच्च विद्यालय की छात्रा है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय उच्च विद्यालय घुसकानी के पीटीआई विनोद पिंकू ने बताया कि अंडर-17 आयु वर्ग में 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में अन्नु का चयन होना गौरव की बात है। विनोद पिंकू ने उम्मीद जताई इस प्रतियोगिता में अन्नु अपनी श्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी तथा हरियाणा की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। अन्नु की उपलब्धि पर मुख्याध्यापक कृष्ण कुमार, मुकेश सांगवान, अनिल शर्मा, लक्ष्मी देवी, गुड्डी देवी, हिंदी अध्यापक अनिल शर्मा, प्रवेश कुमारी, सुरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, संदीप दुग्गल, सुनील गिल, ममता रानी सहित समस्त स्टाफ सदस्यों एवं अनेक खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।
पदक विजेता लोकेश का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत
रेवाड़ी (हप्र) : गोहाना में आयोजित नेशनल सब-जूनियर डॉजबाल चेंपियनशिप में जिला के गांव बाबड़ौली के लोकेश पुत्र राजकुमार ने ब्रांज मेडल जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बुधवार को गांव पहुंचे लोकेश का ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहना व ढोल-बाजे के साथ उसका जोरदार स्वागत किया। कोच सतेंद्र, श्रवण व सरपंच अशोक शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकेश ने ब्रांज मेडल जीतकर अपने गांव के साथ-साथ क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसके कौशल, दृढ़ संकल्प और खेल के प्रति समर्पण भावना ने क्षेत्र को गौरवांवित किया है।