कैथल (हप्र)
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सरदार गज्जन सिंह गोबिंदपुरा ने गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हरियाणा के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। हरियाणा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर मनोहर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। हरियाणा में भाजपा सरकार पूरे तरह से विफल हो चुकी है। जिलाध्यक्ष गज्जन गोबिंदपुरा आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकत्र्ताओं से रूबरू होने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अपने क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक महिला ने सरकारी अस्पताल की लापरवाही के चलते अस्पताल के गेट के बाहर ही सब्जी की रेहड़ी पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। ये हाल स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले का है, तो पूरे हरियाणा का क्या हाल होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से ठप पड़ा है, कोई भी काम नहीं हो रहा। स्वास्थ्य विभाग की लगभग 850 से ज्यादा फाइलें धूल फांक रही हैं। उन्होंने कहा कि इस चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पतालों के बदहाल हालात की वजह से लोगों को मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता है, जहां इलाज बहुत महंगा है। इस मौके पर बलदेव बंसल, जगतार गिल, नीरज शर्मा, राहुल कक्कड़, हरजिंद्र सिंह आदि मौजूद थे।