चंडीगढ़, 15 जनवरी (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद करके ड्राई-डे रखने का फैसला लिया है। यह फैसला 22 जनवरी के धार्मिक महत्व को देखते हुए लिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को पंचकूला में कहा कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक इस नेक अभियान की शुरुआत की गई है। इस अवधि में धार्मिक स्थानों पर पूजा-पाठ और स्वच्छता गतिविधियां चलाना शामिल है। उन्होंने प्रत्येक परिवार को 22 जनवरी को घर पर ‘दीपोत्सव’ में भाग लेने का भी आह्वान किया। लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जोड़ने की सुविधा के लिए शैक्षणिक संस्थानों और अन्य स्थानों पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।