भिवानी,17 जनवरी (हप्र)
प्रमुख समाजसेवी अशोक बुवानीवाला लगातार चौथी बार क्षेत्र की प्रमुख शिक्षण संस्था आदर्श महिला महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव चुने गए हैं। बुधवार को प्रबंधक समिति के चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी मुकेश गुप्ता को 40 मतों के अंतर से पराजित किया।
जानकारी के अनुसार, अशोक बुवानीवाला को कुल 57 मत मिले जबकि मुकेश गुप्ता को 17 मत ही मिले। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं कॉलेज संस्थापक अध्यक्ष बनारसी दास गुप्त के पुत्र अजय गुप्ता पहले ही र्निविरोध अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। अजय गुप्ता की पत्नी दर्शना गुप्ता कॉलेज प्रबंधक समिति की अध्यक्षा थी, उनका गत वर्ष देहांत हो गया
था थी।
चुनाव में सुनीता गुप्ता को र्निविरोध उपाध्यक्ष चुना गया है। अन्य पदाधिकारियों मे पवन केड़िया सहसचिव चुने गए हैं। पवन केड़िया को जहां 39 मत मिले, वहीं दूसरे नंबर पर रहे सज्जन कबाड़ी को 35 मतों से संतोष करना पड़ा। सुंदरलाल गोटेवाला कोषाध्यक्ष चुने गए। सुंदरलाल ने कमलेश चौधरी को 6 मतों के अंतर से पराजित किया। सुंदरलाल को कुल 40 मत मिले जबकि कमलेश चौधरी को 34
मत मिले।
अपनी नियुक्ति पर अशोक बुवानीवाला ने सभी समर्थकों का अाभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका निष्ठा एवं प्रामाणिकता से निवर्हन किया जाएगा।