बठिंडा, 18 जनवरी (निस)
पंजाब के कृषि, पशुपालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बठिंडा के गांव रायके कलां में तैनात पशु चिकित्सक डॉ. मुनीश कुमार को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। आरोप है कि डॉक्टर ने मुंह व खुर रोग संबंधी गलत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी थी। वहीं, गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस तरह की कोताही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को कहा कि वह हर स्तर पर इस तरह की रिपोर्ट की जांच करें। बता दें कुछ दिन पहले गांव रायके कलां में 100 से ज्यादा पशुओं की मौत हुई है जबकि 20 से 25 पशु बीमार पड़े। गांववासियों ने पशुपालन विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा था कि करीब 2 से 3 माह पहले पशुओं का टीकाकरण होना था।