पानीपत, 18 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा द्वारा निकाली जा रही कांग्रेस जन संदेश यात्रा 24 जनवरी को पानीपत जिले में पहुंच रही है।
यह यात्रा जीटी रोड से होते 24 जनवरी को सुबह 10 बजे समालखा हलके के गांव पट्टी कल्याणा में पहुंचेगी और वहां पर कांग्रेस नेता मोहकम छौक्कर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा।
उसके उपरांत समालखा अनाज मंडी और फिर समालखा के मेन बाजार में कुनाल छौक्कर स्वागत करेंगे। उसके बाद गांव किवाना में सुनीता राज एडवोकेट द्वारा स्वागत किया जाएगा।
गांव नारायणा में दोपहर को 12 बजे और गांव डिडवाडी में दोपहर को 12.30 बजे कांग्रेस नेता शालिका कुराना स्वागत करेंगी। गांव नौल्था में करमचंद पूनम स्वागत करेंगे और फिर कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता द्वारा रोहतक हाईवे पर डाहर टोल के पास अपने पेट्रोल पंप पर एक बजे यात्रा का स्वागत किया जाएगा। गांव बिंझौल मोड पर सुनील बिंझौल स्वागत करेंगे और पानीपत शहर स्थित रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल स्वागत करेंगे, जबकि जिला सचिवालय के सामने पुल के नीचे कांग्रेस नेता ओमवीर पंवार स्वागत करेंगे। तहसील कैंप मोड के पास कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम सचदेवा के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया जाएगा। जिला में शाम को सबसे बाद में पानीपत टोल के पास कांग्रेस नेता प्रियंका हुड्डा के नेतृत्व में जन संदेश यात्रा का स्वागत होगा। उसके बाद यात्रा शाम को जीटी रोड से होते हुए घरौंडा हलके की सीमा में प्रवेश करेगी। बता दें कि पानीपत जिला के चारो हलको समालखा, इसराना, पानीपत ग्रामीण और पानीपत शहर से होकर यह यात्रा गुजरेगी।