जगाधरी, 18 जनवरी (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बृहस्पतिवार को सुबह के समय हरियाणा के केबिनेट मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर के श्री गौरीशंकर मंदिर व श्री खेड़ा मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए स्वयं झाड़ू व पोछ़ा लगाया। उन्होंने दोनों जगह को पानी से धोकर साफ किया।
इस अवसर पर उन्होंने खेड़ा मंदिर में शीश नवा कर सभी के मंगल की कामना की। केबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान को मानते हुए हर ग्राम को अयोध्या धाम व हर मन्दिर को श्री राम मन्दिर मंदिर मानते हुए सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों व मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को भव्य तरीके से अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी की रात को प्रत्येक परिवार कम से कम पांच दीपक आवश्यक जलाएं व इस दिन को दीपावली पर्व की तरह मनाए। इस अवसर पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला प्रधान मनोज गुप्ता, मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत पार्षद जगदीश विद्यार्थी, व्यापार प्रकोष्ठ जिला प्रधान पंकज मंगला, पीयूष गोगियान, राहुल गढ़ी बंजारा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, कपिल मित्तल, ललित गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।