गुरुग्राम,18 जनवरी (हप्र)
पूर्व घोषणा के मुताबिक पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ हो गई है। बृहस्पतिवार को पटौदी सब्जी मंडी में सब्जी, फल आदि उपलब्ध नहीं हो सकी। मंडी के सब्जी व्यापारी व अन्य दुकानदार आग जलाकर हाथ सेंकते रहे।
इस दौरान ऐसे लोग या खरीदार जिन्हें हड़ताल का नहीं पता था, जब वह सब्जी मंडी में अपना माल बेचने या फिर फुटकर दुकानदारी के लिए खरीदने पहुंचे तो इन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा है। सब्जी मंडी के आढ़तियों-लाइसेंस होल्डरों की पुरजोर मांग है कि नयी सब्जी मंडी, जाटोली सब्जी मंडी में दुकान या फिर प्लॉट बिना बोली के प्राथमिकता के आधार पर तथा निर्धारित किए गए दाम से कम पर उपलब्ध करवाई जाए। पटौदी सब्जी मंडी वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि जाटोली सब्जी मंडी में पटौदी सब्जी मंडी के व्यापारियों लाइसेंस होल्डर या फिर आढ़तियों के मुकाबले दुकानों प्लाटो की संख्या कम है।
पटौदी सब्जी मंडी के प्रधान देशराज व अन्य ने सवाल उठाया है कि जो व्यापारी अथवा लाइसेंस होल्डर या फिर आढ़ती कई दशक से सरकार को राजस्व के रूप में फीस की अदायगी कर रहे हैं उनकी अनदेखी करना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
सब्जी व्यापारी और आढ़तियों का कहना है कि लिखित आश्वासन मिलने पर ही अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने पर पुनर्विचार किया जाएगा। इस दौरान सब्जी मंडी प्रधान देशराज, पूर्व पार्षद ब्रह्म दोचानियां, उमेश कुमार, सुनील कुमार, राजू प्रजापत, राजेंद्र कुमार सैनी, पवन यादव, भूरु सैनी, महेंद्र सैनी, मुशर्रफ अली सहित अन्य व्यापारी और फूटकर दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर ठंडी कटीली हवा के बीच आग जलाकर अपनी मांगों के समर्थन में बैठे रहे।